मुख्य बातें

Budget 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सदन के दोनों सदनों को संबोधित कर रही है. अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है. उन्होंने कहा कि देश आजादी के अमृतकाल का सुखद अहसास कर रहा है. इसे प्रगति के पथ पर ले जाना है. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर आतंकवाद पर कठोर प्रहार तक सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पहले टैक्स रिफंड के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता था. लेकिन आज तस्वीर बदल गई है. बता दें, संसद में आज से बजट सत्र शुरू हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगी.