Pakistani Drones Shot Down: बीते कुछ समय से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन्स की घटनाएं बढ़ती दिखाई दे रही है. आये दिन पाकिस्तानी ड्रोन्स को भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा जा रहा है. ऐसी ही एक और घटना पंजाब इंटरनेशनल बॉर्डर पर दर्ज की गयी है. यहां चार पाकिस्तानी ड्रोन्स को भारत में प्रवेश करते देखा गया जिनमें से तीन ड्रोन्स को बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स के जवानों ने मार गिराया है. चौथे ड्रोन को बाद में खोज निकाला गया. मार गिराए गए ड्रोन्स की जब तलाशी ली गयी तो संदिग्ध नशीले पदार्थों का एक बैग बरामद हुआ.

बीएसएफ प्रवक्ता ने दी घटना की जानकारी

बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (बीएसएफ) ने पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में चार पाकिस्तानी ड्रोन का पता लगाया और उनमें से तीन को इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे पंजाब में मार गिराया. बीएसएफ प्रवक्ता ने इस घटना की जानकारी दी. घटना पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि- तीन ड्रोन का पता परसों रात को चला जबकि, चौथे ड्रोन का कल रात को पता लगाया गया. आगे उन्होंने बताया कि पहला ड्रोन डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके अमृतसर जिले के धारीवाल गांव से बरामद हुआ.


2.6 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद

प्रवक्ता के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने परसों यानी कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे गोलीबारी कर इस मानवरहित वायु यान (UAV) को मार गिराया. उन्होंने बताया कि दूसरा ड्रोन जिले के रतन खुर्द गांव से बरामद किया गया, जब जवानों ने रात करीब 09:30 बजे गोलीबारी की. प्रवक्ता के अनुसार, इस ड्रोन से दो पैकेट संलग्न किये हुए थे, जिनमें से 2.6 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई. उन्होंने बताया कि तीसरे ड्रोन को भी रोका गया, लेकिन उसे बरामद नहीं किया जा सका, क्योंकि यह पाकिस्तानी बॉर्डर में जा गिरा.


संदिग्ध नशीले पदार्थों का एक बैग बरामद

प्रवक्ता ने बताया कि CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि लोग पाकिस्तानी बॉर्डर के अंदर इस तीसरे ड्रोन को एकत्र कर रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि चौथे ड्रोन ने रात को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और अमृतसर सेक्टर में उस पर गोलीबारी की गई. उन्होंने कहा- ड्रोन और संदिग्ध नशीले पदार्थों का एक बैग बरामद किया गया है. (भाषा इनपुट के साथ)