मुख्य बातें

Breaking News : कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया (covid 19 in world) में लगातार बढ़ता जा रहा है. अमेरिका में कोरोना के (covid 19 in us) 1,680,625 मामले सामने आये है जबकि भारत में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 50 हजार (covid 19 in india) के पार कर गयी है. सरकार ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 2.87 प्रतिशत है जो इस महामारी से अधिक प्रभावित देशों में सबसे कम है. इधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि स्कूल और कालेज खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर अभी भी रोक है. देश और दुनिया की हर खबर के लिए बने रहें हमारे साथ….