‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुख्य बातें
Breaking News, Delhi, Uttar Pradesh, Mumbai, Patna, Ranchi: देश-दुनिया में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हजार पार कर गई है और 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. राहत की बात है कि अब तक 2302 लोग ठीक हो चुके हैं. इस बीच लॉकडाउन 2.0 का आज छठवां दिन है. लॉकडाउन के दूसरे चरण के पूरे होने में अब 13 दिन बाकी है. आज से देश के कुछ इलाकों में लॉकडाउन में सशर्त छूट दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के मुताबिक आज से कुछ राज्यों में लॉकडाउन से छूट मिलने के आसार हैं. हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इक्का-दुक्का राज्यों को छोड़कर ज्यादातर राज्य डील देने के मूड में नहीं हैं. गैर-कनटेनमेंट जोन यानी जिन जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं या जहां 10 से कम मरीज हैं वहां कुछ बेहद जरूरी उद्योग धंधों को छूट दी जा सकती है. केंद्र के निर्देशों के अनुसार राज्यों अपने जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है. कोरोना संकट और लॉकडाउन से जुड़ी अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ.