‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुख्य बातें
दुनिया भर के लिए एक बड़ी चुनौती के तौर पर उभरे कोरोना वायरस को लेकर तो देश में कई एक्शन लिए गये, बावजूद इसके भारत में ये वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. बीते चार दिनों में इसकी रफ्तार डराने वाली है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4400 से ऊपर जा चुकी है वहीं 114 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 354 नए मामले सामने आए हैं और 5 नई मौतें हुई हैं. लॉकडाउन का आज 14वां दिन है. अब इस बात को लेकर मंथन जारी है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होगा या फिर इसकी मियाद आगे बढ़ेगी. वहीं, दुनिया की बात करें तो अमेरिका में कोरोना ने अबतक 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. बीते 24 घंटे के भीतर ही अमेरिका में 1150 लोगों की मौत हुई है. आज पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- हम यह सुनिश्चित करें कि सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए न केवल अपनी जिंदगी बल्कि दूसरों की जिंदगी भी बचाएंगे. देश और दुनिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ…