मुख्य बातें

कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर पूरी दुनिया में जारी है. दुनिया भर में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 19 लाख 30 हजार से ज्यादा हो गई है. एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इस घातक वायरस ने सबसे ज्यादा अमरीका में कहर बरपाया है जहां 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन में 12 हजार से ज्यादा लोग मौत के शिकार हुए हैं.अब तक केवल इटली, स्पेन और फ्रांस में ही करीब 55 हजार लोगों की मौत हुई है. भारत में लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. आज गाइडलाइंस भी जारी कर दी गयीं. देश में बुधवार सुबह तक संक्रमितों की कुल संख्या 11439 तक पहुंच गई और मृतकों की संख्या 377 हो गई. इधर, एक अफवाह के बाद मंगलवार शाम मुंबई के बांद्रा में जुटी प्रवासी कामगारों की भीड़ ने प्रशासन के माथे पर बल ला दिया है. इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है. पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया है जिसने अफवाह फैलायी थी. देश और दुनिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.