मुख्य बातें

Breaking News: दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 36 लाख से अधिक हो गई है. इस घातक वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या ढ़ाई लाख से ज्यादा हो गयी है. भारत में लॉकडाउन 3.0 का आज दूसरा दिन है. पहले दिन की शराब की बिक्री और रेल भाड़ा विवाद सुर्खियों में रहा. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना से हुए नुकसान पर नोबल विजेता अभिजीत बनर्जी से चर्चा करेंगे. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 46,433 तक पहुंच गया है. इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 1568 हो गई है, बीते 24 घंटे में 195 लोगों की मौत हुई है. इधर, पुलित्जर पुरस्कार की घोषणा हो गयी है. देश दुनिया की बड़ी खबरों की अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ..