Breaking News : कोरोना वायरस के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह में धूमधाम नहीं होगी : राष्ट्रपति
Breaking News : देश में अब कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24 लाख के पार चली गयी है. इधर भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में लगातार चौथे दिन कोई सुधार देखने को नहीं मिला. महाराष्ट्र में जिम फिर से खोलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. राजस्थान में आज से मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. अमेरिका के दो शक्तिशाली सीनेटरों के समूह ने सीनेट में एक प्रस्ताव रखकर भारत के प्रति चीनी आक्रामकता की आलोचना की है. देश और दुनिया की हर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/e16ffa62-6406-4d6c-a60e-3667f0950d64-4.jpg)
मुख्य बातें
Breaking News : देश में अब कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24 लाख के पार चली गयी है. इधर भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में लगातार चौथे दिन कोई सुधार देखने को नहीं मिला. महाराष्ट्र में जिम फिर से खोलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. राजस्थान में आज से मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. अमेरिका के दो शक्तिशाली सीनेटरों के समूह ने सीनेट में एक प्रस्ताव रखकर भारत के प्रति चीनी आक्रामकता की आलोचना की है. देश और दुनिया की हर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
कोरोना वायरस के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह में धूमधाम नहीं होगी: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह में धूमधाम नहीं होगी, क्योंकि घातक वायरस ने सभी गतिविधियों को बाधित किया है.
अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी
गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और ईश्वर को धन्यवाद दिया है.
अब भी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं प्रणब मुखर्जी
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है लेकिन उसमें गिरावट नहीं आई है. उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की सेहत शुक्रवार सुबह भी वैसी ही बनी रही. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर जिलों के अंदर कोई भी समारोह नहीं होगा. केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुरूप ही जिलाधीश महोदय और संबंधित अधिकारी ध्वजारोहण करेंगे. ध्वजारोहण पूर्व की भांति ही सभी जगहों पर होगा.
धारीवाल ने राज्य विधानसभा में विश्वास मत के लिए प्रस्ताव रखा
राजस्थान के कानून और संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने राज्य विधानसभा में विश्वास मत के लिए प्रस्ताव रखा.
राजनाथ सिंह ने 'आत्मनिर्भरता सप्ताह' में हिस्सा लिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 'आत्मनिर्भरता सप्ताह' में हिस्सा लिया. रक्षा मंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहे.
अवमानना केस में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण दोषी करार
टीवी रिपोर्ट के अनुसार अवमानना केस में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को दोषी करार दिया गया है.
आतंकवादियों ने नौगाम में श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक पुलिस पार्टी पर हमला किया
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने नौगाम में श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक पुलिस पार्टी पर हमला किया.इसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 64,553 नए मामले
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 64,553 नए मामले सामने आने से कुल मामले 24,61,190 हुए, और 1,007 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 48,040 हुई
शेयर बाजार में आई तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक मजबूत
शेयर बाजार में आज तेजी नजर आ रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक मजबूत नजर आया.
कोरोना वायरस: उत्तर कोरिया ने सीमावर्ती शहर में लागू लॉकडाउन हटाया
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए दक्षिण कोरिया के साथ लगती सीमा के निकट बड़े शहर काएसोंग में लगा लॉकडाउन हटा दिया है.
बेंगलुरु हिंसा को लेकर 60 और लोग गिरफ्तार
बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटिल ने बताया कि बेंगलुरु में 11 अगस्त को हुई हिंसा को लेकर 60 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद अब कुल गिरफ्तारियां 206 हो गई हैं.
लाल किले के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र लाल किले के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
अमेरिका में कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक मौत
अमेरिका में कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक मौत हुई है. यहां पिछले 24 घंटे में करीब 1500 मरीजों की जान गई है.
राजस्थान में बीएसपी ने व्हिप जारी किया
राजस्थान में बीएसपी ने व्हिप जारी कर कहा है कि विश्वास मत में कांग्रेस के खिलाफ विधायक वोट करें.
आज से सदन के मानसून सत्र की शुरुआत
राजस्थान कांग्रेस में सबकुछ ठीक हो गया है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत फिर से एक नजर आ रहे हैं. हालांकि आज का दिन दिलचस्प रहने वाला है. आज से सदन के मानसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है. कांग्रेस सरकार ने आज से शुरू हो रहे सत्र में विश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.
प्रणब मुखर्जी पर हो रहा है इलाज का असर
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर उपचार का असर हो रहा है और उनकी हालत स्थिर हैं. उनके बेटे और सांसद अभिजीत मुखर्जी ने यह जानकारी दी.
भारत के प्रति चीनी आक्रामकता की आलोचना करने वाला प्रस्ताव अमेरिकी सीनेट में पेश
अमेरिका के दो शक्तिशाली सीनेटरों के समूह ने सीनेट में एक प्रस्ताव रखकर भारत के प्रति चीनी आक्रामकता की आलोचना की है. भारत के खिलाफ चीनी आक्रामकता का लक्ष्य दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा की स्थिति बदलना था.
Rajasthan Crisis Live : राजस्थान में चलेगा गहलोत का जादू या गिर जाएगी कांग्रेस की सरकार? विधानसभा का सत्र आज, बीजेपी लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
16 अगस्त से वैष्णो देवी की यात्रा
जम्मू कश्मीर में 16 अगस्त से वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होगी. पांच महीने बाद माता का दरबार खुलेगा.
कोविड-19 के चलते इस साल कैलाश कुंड यात्रा रद्द
जम्मू-कश्मीर में 14,700 फुट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र कैलाश कुंड झील की तीर्थयात्रा इस साल कोविड-19 के चलते रद्द कर दी गई है.
वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने नौसेना ऑपरेशंस महानिदेशक का पदभार संभाला
वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने गुरुवार को नौसेना ऑपरेशन के महानिदेशक का पदभार संभाला.
ओली और प्रचंड ने मतभेद समाप्त करने के लिये बैठक की
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और सत्तारूढ़ दल के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने आपसी मतभेद खत्म करने और पार्टी में आंतरिक कलह को दूर करने के लिये गुरुवार को एक बार फिर मुलाकात की.
मुंबई में एक मकान गिरा, एक व्यक्ति की मौत, पांच अन्य घायल
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि गुरुवार की शाम चेम्बूर में दो मंजिला भवन गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए.
Posted By : Amitabh Kumar