मुख्य बातें

Breaking News Live update: भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को जारी आंकड़ें के अनुसार भारत में कोरोना वायरस(coronavirus in india) से अबतक 480 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 14378 लोगों तक इसका संक्रमण पहुंच चुका है. मायावती (mayawati) ने ट्वीट करके कहा कि कोचिंग पढ़ने वाले लगभग 7,500 युवकों को लॉकडाउन से निकालने व उन्हें सुरक्षित घरो में भेजने के लिए यूपी सरकार(yogi adityanath) ने, काफी बसें कोटा( kota), राजस्थान भेजी है. यह स्वागत योग्य कदम है. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ LIVE UPDATE….