बॉलीवुड फिल्म नायक आपने जरूर देखा होगा. उसमें अभिनेता अनिल कपूर एक दिन का मुख्यमंत्री बनते हैं, उसके अच्छे कामों को देखकर उनके समर्थक उन्हें दूध से स्नान कराते हैं. कुछ उसी तरह मध्य प्रदेश में धमाकेदार जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी समर्थक दूध से स्नान करा रहे हैं.

https://fb.watch/oI5RpBVYwz/

समर्थकों को शिवराज को हनुमान की तरह किया चित्रित

मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत से कार्यकर्ताओं में भारी जश्न का माहौल है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जीत का नायक बताया जा रहा है. उनके नेतृत्व में बीजेपी ने राज्य में शानदार प्रदर्शन किया. बीजेपी समर्थकओं ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भगवान हनुमान के रूप में चित्रित करते हुए पोस्ट जारी किया है. पोस्टर में शिवराज के कंधे पर एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे कंधे पर अमित शाह को बैठाया गया है. समर्थक नारे लगाते हुए पोस्टर को दूध से स्थान करा रहे हैं.


Also Read: MP Election Results 2023: शिवराज के मंत्रियों पर निकली जनता की भड़ास! नरोत्तम मिश्रा तक पीछे

मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रचंड जीत को ओर

मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है. अबतक जो आंकड़ें सामने आए हैं, उसके अनुसार बीजेपी ने 8 सीट पर जीत दर्ज कर ली है और 160 सीट पर आगे चल रही है. जबकि बात करें कांग्रेस पार्टी की, तो कमलनाथ की अगुआई में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस इस समय एक सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है, तो 60 सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. जबकि एक सीट भारतीय आदिवासी पार्टी ने जीत लिया है.

Also Read: MP Election Result : मध्य प्रदेश में 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 बीजेपी एमपी बन सकेंगे विधायक? जानें इनकी स्थिति

मोदी की सभाएं एवं अपील जनता के दिल को छू गईं, रुझान उसका परिणाम है: चौहान

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में भाजपा को अधिक सीट मिलने से उत्साहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाएं एवं अपील जनता के दिल को छू गईं और ये रुझान उसका परिणाम है.

शिवराज ने मध्य प्रदेश में विस्फोटक जीत के लिए पीएम मोदी को दिया श्रेय

चौहान ने भोपाल में मीडिया से कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में भाजपा की यह शानदार विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति असीम श्रद्धा और अकाट्य विश्वास को दर्शाते हैं. उन्होंने (मोदी) जो सभाएं कीं, जनता से अपील की, वे जनता के दिल को छू गईं. उसी की वजह से यह परिणाम एवं रुझान आ रहे हैं. उन्होंने कहा, डबल इंजन की सरकार। दिल्ली में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जो काम किया, उसे हमने यहां क्रियान्वित किया और यहां (मध्यप्रदेश) जो योजनाएं बनीं, लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना तक का जो अद्भुत सफर तय किया, गरीबों, किसानों, भांजे-भांजियों के लिए जो काम हुए, वे भी जनता के दिल को छू गये.

अमित शाह की अचूक रणनीति ने किया काम : शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की अचूक रणनीति और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में हमारे साथी कार्यकर्ता व पूरी टीम जुटी रही उससे चुनाव अभियान को सही गति और दिशा मिली. मध्य प्रदेश की 230 सीट में से भाजपा 155 सीट पर, कांग्रेस 68 सीट पर आगे है.