Uttarakhand Election 2022: ‘उत्तराखंड में फिर भाजपा आएगी सत्ता में’, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर का दावा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका दावा है कि उत्तरप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर में भी भाजपा की सरकार बनने की पूरी संभावनाएं हैं.

By संवाद न्यूज | February 2, 2022 8:58 AM

सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा कि कि उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. क्योंकि इन राज्यों में केंद्र की मोदी सरकार की मदद से विकास के बहुत से काम हुए हैं. यही नहीं, गोवा और मणिपुर में भी भाजपा की सरकार बनने के पूरी संभावना है. वह उत्तराखंड रवाना होने से पहले यहां पांवटा साहिब गुरुद्वारा में शीश नवाने रुके थे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब को रेलवे लाइन से जोड़ने का मुद्दा केंद्रीय मंत्री के समक्ष प्रमुखता से उठाया गया है. इसके लिए राज्य सरकार विशेष प्रयास कर रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका दावा है कि उत्तरप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर में भी भाजपा की सरकार बनने की पूरी संभावनाएं हैं. पड़ोसी राज्यों उतराखंड और यूपी में फिर से भाजपा सरकार बनने का हिमाचल को भी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल के बीच छोटे व बड़े भाई का रिश्ता है. दोनों की सामाजिक व सांस्कृतिक स्थिति एक समान है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड ने काफी विकास किया है.

Also Read: Punjab Election 2022: इस बार चुनाव में विशेष राहत, बुजुर्गों के लिए उनके घर में ही बनेंगे पोलिंग बूथ

उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के रेलवे मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक की जा चुकी है. प्रदेश में सबसे सरल और कम खर्च पर रेलवे नेटवर्क को पांवटा साहिब पहुंचाया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सर्वेक्षण व भूमि अधिग्रहण में प्राथमिकता से सहयोग करेगी. इससे पूर्व ऐतिहासिक पांवटा साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधक कमेटी उपाध्यक्ष हरभजन सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया. इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, खाद्य एवं आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, सिरमौर ट्रक यूनियन प्रधान बलजीत सिंह नागरा, उपाध्यक्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हरभजन सिंह, सदस्य हरप्रीत सिंह, मैनेजर जगीर सिंह, पूरन ठाकुर व पवन चौधरी मौजूद रहे.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version