जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक भाजपा नेता जावेद अहमद डार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. जावेद अहमद डार होमशालिबग विधानसभा क्षेत्र के नेता थे. आतंकियों ने उनपर कुलगाम के ब्राजलू-जगीर इलाके में गोलियां चलायी थीं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया गया. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.

भाजपा ने जावेद अहमद डार की हत्या की निंदा की है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में यह दूसरे भाजपा नेता हैं जिनकी अगस्त माह में आतंकियों ने हत्या की है. नौ अगस्त को गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की आतंकियों ने गोली मार हत्या कर दी थी.

Posted By : Rajneesh Anand