‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने चाैथी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने इस लिस्ट में 2 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इससे पहले भाजपा उम्मीदवारों की 3 सूची जारी कर चुकी है, जिसमें उसने 146 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बीती सोमवार 28 अक्टूबर को भाजपा ने तीसरी लिस्ट जारी करते हुए 25 कैंडिडेट्स की घोषणा की थी.
BJP ने 2 कैंडिडेट्स का किया ऐलान
बीजेपी ने चौथी लिस्ट में 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इसमें उमरेड सुरक्षित सीट से सुधीर लक्ष्मणराव पारवे और मीरा भाईंदर विधानसभा सीट से नरेंद्र लालचंदजी मेहता को टिकट दिया है.
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में नामांकन का अंतिम दिन आज, NDA और MVA ने इन सीटों में नहीं उतारे उम्मीदवार
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक चरण में वोटिंग होगी. जबकि चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा. 26 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। पिछले विधानसभा चुनाव साल 2019 के अक्टूबर में हुआ था। तब BJP के नेतृत्व वाले NDA ने सरकार बनाने के लिए बहुमत का आकड़ा पार कर लिया था, लेकिन आंतरिक विरोध के कारण शिवसेना ने इस गठबंधन से नाता तोड़ दिया था.