‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Rahul Gandhi Sambhal Visit: राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर बीजेपी ने जोरदार हमला किया है. पार्टी नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उनका संभल जाना महज दिखावा है. त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस अपनी विवशताओं के कारण ऐसा करने पर मजबूर है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ‘राहुल गांधी की यूपी के संवेदनशील इलाकों में जाने की कोशिश उनकी बेबसी का प्रतीक है. ऐसा न कर पाने की हताशा में किया गया है INDI गुट उनके साथ है. यह प्रयास कांग्रेस और सपा के बीच अपने मूल वोट बैंक को वापस पाने की प्रतिस्पर्धा से प्रेरित था, इसलिए नहीं कि कांग्रेस इस मुद्दे पर सहानुभूति रखती है.’
फोटो सेशन के लिए राहुल गांधी जाना चाहते हैं संभल- विज
इधर, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संभल दौरे पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने भी कटाक्ष किया है. अनिल विज ने कहा है कि राहुल गांधी केवल फोटो सेशन के लिए गए हैं. इसके अलावा वो वहां किस लिए जाना चाहते हैं? देश में आग भड़काने के लिए? अनिल विज ने कहा कि वह देश के नेता हैं. विपक्ष को जिम्मेदारी से बात करनी चाहिए.
गाजियाबाद बॉर्डर से ही वापस लौटे राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को संभल के लिए निकले थे. उनके साथ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं. हालांकि राहुल गांधी को संभल नहीं जाने दिया गया. उन्हें गाजियाबाद में ही रोक दिया गया. राहुल गांधी से वापस जाने का आग्रह किया गया. बता दें, राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, केएल शर्मा भी थे. राहुल गांधी संभल हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात करने जाना चाहते थे.
डीएम संभल ने अधिकारियों को लिखा था पत्र
इससे पहले मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर डीएम संभल अधिकारियों को पत्र लिखा था. अपने पत्र में उन्होंने बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों से आग्रह किया था कि वे राहुल गांधी को अपने जिलों की सीमा पर ही रोकें. डीएम संभल ने कहा है कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के चलते संभल में फिलहाल बाहर से किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
Also Read: Maharashtra New CM: कल सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस, महायुति ने सरकार बनाने का ठोका दावा