‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर हो गये हैं, जिनमें लश्कर का मुख्तार अहमद भट भी शामिल है. इसके अलावा पुलवामा हमले में शामिल सकलैन मुश्ताक को भी जवानों ने मार गिराया है. वहीं, मारा गया तीसरा आतंकी मुशफीक पाकिस्तान का नागरिक है.
बड़े हमले की योजना बना रहे थे आतंकी: तीन आतंकी जम्मू कश्मीर में किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे. आतंकियों के पास के एके-47 राइफल और गोलियां बरामद हुई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मुख्तार अहमद भट द रेजिस्टेंस फ्रंट का कमांडर था. यह संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रखता है. यह पुलवामा के आसपास के इलाकों में काफी समय से सक्रिय रहा है.
कश्मीरी पंडितों को धमकाता था भट: 18 साल की उम्र से ही भट टीआरएफ से जुड़ गया था. वो कश्मीर में रहने वाले युवाओं को भारत के खिलाफ हथियार उठाने के लिए प्रेरित करता था. इसके अलावा भट पुलवामा में कश्मीरी पंडितों और दूसरे राज्यों से आये प्रवासी मजदूरों को डरा-धमकाकर कश्मीर छोड़ने के लिए मजबूर करता था.