Bharat Jodo Yatra Today: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुक्रवार को कश्मीर घाटी का प्रवेश द्वार कहलाने वाले काजीगुंड के पास अस्थाई रूप से रोक दी गयी. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि आज बहुत संख्या में लोग ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में पहुंचे, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये. मुझे मालूम नहीं ये क्या हुआ, लेकिन कल या परसों ऐसा नहीं होना चाहिए. सुरक्षा वजहों से मैंने अपनी यात्रा रोकी है. पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं थी.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. टनल से निकलने के बाद पुलिसकर्मी नहीं दिखे. मेरे सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि हम और नहीं चल सकते. मुझे अपनी यात्रा रोकनी पड़ी बाकी लोग यात्रा कर रहे थे.भीड़ को काबू करना प्रशासन की जिम्मेदारी है.

सुरक्षा चिंताओं के कारण अस्थाई रूप से रोकी गयी यात्रा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ काजीगुंड के पास अस्थाई रूप से रोक दी गयी है. यात्रा को रोकने से पहले कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर सुरक्षा में सेंध और भीड़ के कुप्रबंधन का आरोप लगाया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की प्रभारी रजनी पाटिल ने इस बाबत ट्वीट किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन “राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को सुरक्षा उपलब्ध कराने में नाकाम रहा है.

Also Read: सर्जिकल स्ट्राइक पर बवाल, राहुल गांधी ने दिग्विजय के बयान से किया किनारा, कहा- सेना के शौर्य पर सवाल नहीं

11 किलोमीटर की पदयात्रा करनी थी राहुल गांधी को

यहां चर्चा कर दें कि कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी को शुक्रवार को 11 किलोमीटर की पदयात्रा करनी थी, लेकिन उनके 500 मीटर की दूरी तय करने के बाद ही यात्रा को अस्थाई रूप से रोकना पड़ा. आज सुबह भारी संख्या में लोग यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे जो यात्रा के रुकने से उदास नजर आये.

भाषा इनपुट के साथ