Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए आज यानी रविवार का दिन बेहद खास रहा. आज राहुल गांधी ने श्रीनगर स्थित ऐतिहासिक लालचौक पर तिरंगा फहराया. इस मौके पर प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद थे. लाल चौक पर झंडा फहराने के बाद राहुल गांधी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक पीसी भी करेंगे. बता दें, भारत जोड़ो यात्रा अब समापन की ओर है. 30 जनवरी को श्रीनगर में इसका समापन होगा.

विपक्षी दलों को न्योता: कल यानी 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का समापन हो जाएगा. यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस की ओर से तमाम विपक्षी दलों को समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है. वहीं, शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा की पदयात्रा में प्रियंका गांधी वाड्रा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती शामिल हुईं. महबूबा ने इसे खुली हवा में सांस लेने की पहल करार दिया.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा स्थित चुरसू से शनिवार सुबह करीब भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू की थी. एक दिन पहले पार्टी की ओर से सुरक्षा में चूक का आरोप लगाने के बाद यात्रा को अनंतनाग में अस्थाई रूप से रोक दिया गया था. हालांकि इस मामले में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा था कि जितने लोगों की उम्मीद थी, उससे कहीं अधिक भीड़ जुटने की वजह से सुरक्षा संसाधनों पर दबाव बढ़ गया था.

बड़ी संख्या में महिलाएं हुई शामिल: शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा में महबूबा मुफ्ती के साथ उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती और उनकी मां गुलशन नजीर भी थी. इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर के लिए ताजा हवा के झोंके की तरह है, क्योंकि 2019 के बाद उसने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को अपने घरों से निकलने का मौका दिया है. महबूबा ने कहा कि राहुल के साथ चलना अच्छा अनुभव रहा.

Also Read: ईमानदार व्यक्ति नहीं उठाएगा TMC का झंडा, तृणमूल कांग्रेस पर भड़की BJP, बोले हिरण चटर्जी- नहीं जाउंगा टीएमसी

बता दें, भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत पिछले साल सितंबर महीने में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुआ था. जो अब अपने अंतिम पड़ाव जम्मू कश्मीर तक पहुंच गया है. भारत जोड़ो यात्रा आज यानी रविवार सुबह फिर से शुरू होगी. यात्रा आज शहर के बोलेवार्ड रोड पर नेहरू पार्क के पास खत्म होगी. राहुल कल यानी सोमवार को एमए रोड पर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे, जिसके बाद एस के स्टेडियम में एक जनसभा होगी. इस जनसभा में 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
भाषा इनपुट के साथ