‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों पंजाब में है. सोमवार को राहुल गांधी ने पंजाब की धरती से आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने भगवंत मान सरकार को रिमोट कंट्रोल की सरकार बताया. होशियारपुर में कांग्रेस सांसद ने कहा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को किसी के रिमोट कंट्रोल से संचालित नहीं होना चाहिए. बल्कि, उन्हें स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए.
मान को केजरीवाल के दबाव में नहीं आना चाहिए: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी (Punjab AAP) पर हमला जारी रखते हुए कहा कि पंजाब को दिल्ली से संचालित नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के दबाव में नहीं आना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा, हिन्दुस्तान के हर प्रदेश का इतिहास होता है. पंजाब को पंजाब से ही चलाना चाहिए, पंजाब को दिल्ली से नहीं चलाना चाहिए. कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं भगवत मान से कहना चाहता हूं, पंजाब की बात है, पंजाब के तरीके से चलने चाहिए, किसी का रिमोट कण्ट्रोल नहीं बनना चाहिए.
राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना
वहीं, बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी को किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है. किसान जो खेत में काम करता है वो तपस्या है. उनका कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है. तपस्वियों पर आक्रमण हो रहा है. रद्द हुए तीनों विवादित कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, मैंने संसद में कहा था कि दो मिनट का मौन रखें, लेकिन सरकार ने कहा कोई शहीद नहीं हुआ. एक साल बाद प्रधानमंत्री ने माफी मांगी और कहा गलती हो गई. उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते है जो इस देश में तपस्या करे, उसे उसका फल मिले.
कड़ाके की ठंड के बावजूद सैकड़ों लोगों ने की राहुल गांधी संग पदयात्रा
बताते चलें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को पंजाब में यहां आदमपुर से फिर से शुरू हुई और कड़ाके की ठंड के बावजूद सैकड़ों लोगों ने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. काला बकरा इलाके से शुरू हुई पदयात्रा में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग समेत पार्टी के कई नेताओं को गांधी के साथ चलते हुए देखा गया. यात्रा आज रात को उड़मुड़ टांडा में विश्राम करेगी. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न होगी, जहां राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में तिरंगा फहराएंगे.
Also Read: PM Modi Road Show: पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में हुए शामिल