BJP-RSS पर राहुल गांधी का गंभीर आरोप, बोले- देश में नफरत और हिंसा का माहौल, हमें संसद में बोलने नहीं दिया जाता

Bharat Jodo Yatra: केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से पहले हम जब जनता के मुद्दे संसद में उठाते थे, तो हमें बोलने नहीं दिया जाता था.

By Samir Kumar | January 18, 2023 7:38 PM
an image

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से बीजेपी-आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में नफरत और हिंसा का माहौल है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से पहले हम जब जनता के मुद्दे संसद में उठाते थे, तो हमें बोलने नहीं दिया जाता था. अगर हम नफरत, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ खड़ा होना चाहते हैं, तो हमारे पास एक ही विक्ल्प हिंदुस्तान के रास्ते पर निकलना था.

हिमाचल प्रदेश की जनता में शांति: राहुल गांधी

बताते चलें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के इंदौरा क्षेत्र के मानसर टोल प्लाजा से मलोट गांव तक करीब 24 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद शाम को जम्मू-कश्मीर रवाना हुई. इस दौरान मलौट में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता में शांति है. यहां के ज्यादा बोलते नहीं, लेकिन प्यार से मिलते हैं. यह मुझे सुबह यात्रा के दौरान देखने को मिला. जैसे ये पहाड़ हैं वैसे ही आपका चरित्र है.

बताया भारत जोड़ो यात्रा की क्यों पड़ी जरूरत?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, देश में एक धर्म को दूसरे धर्म और एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने जनता के मुद्दे जब भी संसद में उठाया, बोलने नहीं दिया जाता है और माइक बंद कर दिया जाता है. गलत जीएसटी, बेरोजगारी अग्निवीर, किसानों के मुद्दे उठाने की कोशिश की. लेकिन, रास्ता नहीं मिला. इसी को देखते हुए फैसला लिया कि अगर इस नफरत के माहौल को मिटाने, बेरोजगारी के खिलाफ और मजदूरों का दर्द समझने के लिए सड़कों पर उतरे. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कभी भी थकान महसूस नहीं हुई.

Also Read: Bharat Jodo Yatra में शामिल होंगी महबूबा मुफ्ती, यात्रा में लाल सिंह के शामिल होने पर दी ये प्रतिक्रिया

Exit mobile version