‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Bangladeshi Infiltration : भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने नाराजगी जाहिर की है. सोमवार को अमित शाह द्वारा झारखंड की अपनी हालिया यात्रा के दौरान बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में की गई टिप्पणी पर कड़ा विरोध बांग्लादेश की ओर से दर्ज कराया गया है. इस संबंध में dhakatribune ने खबर प्रकाशित की है.
विदेश मंत्रालय ने ढाका में भारत के उप उच्चायुक्त को विरोध पत्र सौंपा जिसमें कहा गया है कि मंत्रालय ने अपनी गंभीर आपत्ति, गहरी पीड़ा और अत्यधिक नाराजगी व्यक्त की है. भारत सरकार से राजनीतिक नेताओं को इस तरह की आपत्तिजनक और अस्वीकार्य टिप्पणी करने से बचना चाहिए. मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर दिया कि पड़ोसी देश के नागरिकों के खिलाफ जिम्मेदार पदों से ऐसे टिप्पणी की जाती है जिससे दो मित्र देशों के बीच आपसी सम्मान कमजोर होता है.
Read Also : Read Also : एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर झारखंड से बाहर निकालेंगे, साहिबगंज में बोले अमित शाह
घुसपैठियों पर क्या कहा था अमित शाह ने?
शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि यदि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनती है तो एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को यहां से चुन-चुनकर निकालेंगे. यह काम सिर्फ बीजेपी की सरकार कर सकती है. साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में बीजेपी के परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद अमित शाह साहिबगंज पहुंचे थे. यहां पुलिस लाइन मैदान में विशाल परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ पर अपनी बात रखी थी. शाह ने हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला किया और कहा- झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद करने वाली सरकार है. दूसरी ओर बीजेपी है, जो आदिवासियों की चिंता करने वाली पार्टी है.