Baba Siddique Murder Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया, अब तक कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों आरोपियों को पुणे से गिरफ्तार किया गया.

बुधवार को भी हुई थी एक आरोपी की गिरफ्तारी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बुधवार को भी पुणे से 23 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुणे शहर के कर्वेनगर इलाके का निवासी गौरव विलास अपुने को गिरफ्तार किया गया था, जो 16वें आरोपी थे. गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने उसे 9 नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Also Read: Shah Rukh Khan Death Threat: शाहरुख खान का दुश्मन कौन? रायपुर से आया धमकी वाला फोन, मुंबई पुलिस अलर्ट

गौरव बाबा सिद्दीकी पर हमले की साजिश में था शामिल

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि गौरव महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी पर हमले की साजिश में शामिल था, जिसके बाद मुंबई अपराध शाखा की एक टीम ने उसे हिरासत में ले लिया.

12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि था जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल होने का आरोप है.