भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित, सदैव अटल जाकर श्रद्धंजलि अर्पित की. इनके अलावा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पर पुष्पांजलि अर्पित की.


प्रार्थना सभा का आयोजन

अटल बिहारी वायपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. सदैव अटल वाजपेयी का स्मारक है. वर्ष 2018 में आज ही के दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. वाजपेयी को 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.


अपने समय के सबसे बड़े नेता – वेंकैया नायडू

पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि मैं अपने गुरु, प्रतिष्ठित नेता, कवि, दार्शनिक, मंत्रमुग्ध करने वाले वक्ता, अजातशत्रु, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूँ. उन्होंने कहा मैं अपने समय के सबसे बड़े नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.


अटल बिहारी वाजपेयी मां भारती के गौरव- शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, श्रद्धेय अटल जी ने माँ भारती के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अपने जीवन का प्रत्येक क्षण खपाया. उन्होंने भारतीय राजनीति में गरीब कल्याण व सुशासन के नए युग की शुरुआत की और साथ ही विश्व को भारत के साहस व शक्ति का भी अहसास कराया. आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन.


वाजपेयी के कार्यकाल को किया याद

केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने अलट बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा कि जिस अनुग्रह और गरिमा के साथ वाजयेपी जी ने दशकों तक संसद में खुद को संचालित किया, चाहे वह सत्ता में हों या विपक्ष में, हम में से प्रत्येक के लिए अपने संसदीय करियर में हमेशा एक मानदंड रहेगा. उनकी पुण्य तिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि.