राहुल गांधी देश को एकजुट करने के लिए इस समय भारत जोड़ो यात्रा में हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के अंदर बवाल मची हुई है. राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट आमने-सामने हो गये हैं, तो दूसरी ओर असम कांग्रेस में भी बवाल की खबर सामने आ रही है.

भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

असम के धुबरी जिले के राजीव भवन में सोमवार को हुई एक बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दो समूहों के बीच झड़प हो गई. राज्य में एक नवंबर से शुरू होने वाली भारत जोड़ी यात्रा पर चर्चा के लिए बैठक का आयोजन किया गया था. इसी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. झड़प का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

Also Read: Explainer: मुख्यमंत्रियों को बदलने में माहिर है कांग्रेस, अशोक गहलोत ने खुर्राटों की चाल पर फेरा पानी

कांग्रेस विधायक वाजेद अली चौधरी ने बताया, क्यों हुई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

कांग्रेस कार्यकार्ताओं बीच झड़प की खबर सामने आने के बाद स्थानीय कांग्रेस विधायक वाजेद अली चौधरी ने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, भारत जोड़ी यात्रा पर चर्चा के दौरान एक समूह ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाए. जब उन्होंने अपना मुद्दा उठाया तो हमारी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और ऐसी अप्रिय घटना हुई. उन्होंने कहा, धुबरी जिला कांग्रेस विभाजित नहीं है, हम एकजुट हैं. कुछ गलतफहमियां हैं. एक समूह ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर आरोप लगाए. हमने उनसे कहा कि हम इस मामले पर चर्चा करेंगे और किसी भी गड़बड़ी के मामले में इसका समाधान करेंगे.

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर रार

मुख्यमंत्री पद से अशोक गहलोत के इस्तीफा देने की खबरों के बीच राजस्थान कांग्रेस में घमासान एक बार फिर शुरू है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट फिर से आमने-सामने आ गये हैं. गहलोत गुट के विधायकों ने पायलट का विरोध करते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी. जिसके बाद राजस्थान में विधायक दल की बैठक को रद्द करना पड़ा. सोनिया गांधी ने पर्यवेक्षक अजय माकन और खड़गे को दिल्ली बुलायी और पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी.