टीना डाबी पर एक्शन लेगी गहलोत सरकार, प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- सरकार को बदनाम करने की साजिश

टीना डाबी ने बीते दिनों पाकिस्तान से विस्थापित हिंदू अस्थायी बस्तियों को ध्वस्त कर दिया था. अब राजस्थान के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने कहा कि कोई भी निष्कासन आदेश नहीं दे सकता है और अधिकारियों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. यह एक गंभीर मुद्दा है.

By Ashish Lata | May 19, 2023 11:58 AM
an image

साल 2016 की आईएएस अधिकारी टीना डाबी, जो अब जैसलमेर की जिला कलेक्टर हैं, उन्होंने बीते दिनों जिला प्रशासन की ओर से अमरसागर ग्राम पंचायत क्षेत्र में अस्थायी बस्तियों के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया था. अब इसपर विवाद काफी तेज हो गया है. दरअसल पाकिस्तान से विस्थापित हिंदू अस्थायी बस्तियों में रह रहे थे. इस कार्रवाई को लेकर टीना डाबी ने एएनआई को बताया कि प्रवासियों को आश्रय गृह में तब तक ले जाया जाएगा, जब तक उन्हें जमीन का उचित आवंटन नहीं मिल जाता.

प्रताप खाचरियावास बोले- अधिकारियों को देना होगा जवाब

हालांकि, राजस्थान के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने कहा कि बेदखली अभियान के लिए अधिकारियों को जवाब देना होगा. उन्होंने कहा, “अधिकारियों ने जो किया वह गलत है, उन्हें जवाब देना होगा. हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. उन्हें पुनर्वास दिए बिना कोई भी उन्हें बेदखल नहीं कर सकता. यह एक गंभीर मुद्दा है. यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है, इसका कोई कारण नहीं है.”


टीना डाबी को लेकर क्या है विवाद?

अस्थायी निवासियों के विरोध को ट्रिगर करते हुए मंगलवार को विध्वंस हुआ. टीना डाबी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कहा कि उन्होंने प्रवासियों से बात की और उन्हें समझाया कि बेदखली क्यों जरूरी है. उन्होंने कहा, “हमने 5 अप्रैल को भी एक सर्कुलर जारी किया था. हम उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कई लोग नहीं माने. वे जिस जगह पर रह रहे थे, वह पहले से ही दूसरों को आवंटित की गई थी. टीना डाबी ने कहा, जब तक उन्हें जमीन का उचित आवंटन नहीं मिल जाता है, तब तक आश्रय गृहों में रहेंगे.

Also Read: G-7 में हिस्सा लेने पीएम मोदी जापान रवाना, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया का भी करेंगे दौरा

Exit mobile version