राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार रात उस समय खफा हो गए जब महिलाओं से संवाद कार्यक्रम के दौरान माइक खराब हो गया. गहलोत ने वहां खड़े जिला कलेक्‍टर की ओर माइक जमीन पर फेंककर अपनी नाराजगी जाहिर की.

अशोक गहलोत के गुस्से का वीडियो वायरल

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना शुक्रवार की रात बाड़मेर सर्किट हाउस में हुई जहां राज्‍य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं पर फीडबैक (प्रतिपुष्टि) लेने के लिए महिलाओं के एक समूह के साथ संवाद कार्यक्रम रखा गया था.

जब बोल रहे थे अशोक गहलोत, तो बंद हो गया माइक

दरअसल संवाद के दौरान अशोक गहलोत बोलने लगे तो माइक बंद हो गया. खफा गहलोत ने माइक जिला कलेक्टर की ओर जमीन पर फेंक दिया. माइक को जिला कलेक्‍टर ने उठाया.

महिलाओं के पीछे खड़े लोगों पर नाराज हुए गहलोत

इस कार्यक्रम में महिलाओं के पीछे की तरफ कुछ लोग खड़े थे. इस पर भी अशोक गहलोत ने नाराजगी जताई और उनसे वहां से हटने को कहा. इसके बाद उन्‍होंने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को आवाज लगाई. गहलोत ने कहा, एसपी कहां गए? एसपी और कलेक्टर दोनों एक जैसे लगते हैं.

बाड़मेर दौरे पर थे अशोक गहलोत

गहलोत दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर थे. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने मुख्‍यमंत्री को उड़ान योजना के लाभ बताए. संवाद के दौरान मंत्री हेमाराम चौधरी, बायतू विधायक हरीश चौधरी, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष व विधायक मेवाराम जैन मौजूद थे.