‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Arvind Kejriwal On Parvesh Verma: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही है। क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना CM बनाना चाहेगी? बात दें कि प्रवेश वर्मा को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री ने भी हमला बोल है.
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर किया पोस्ट
दिल्ली की CM ने प्रवेश वर्मा पर लगाया आरोप
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रवेश वर्मा पर आरोप लगते हुए कहा, ‘भाजपा आज वोट के लिए पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई। प्रवेश वर्मा जी के सरकारी बंगले- 20 विंज़र प्लेस- पर स्थानीय महिलाओं को ₹1100 कैश में दिए जा रहे थे। इसके साथ मोदी जी, अमित शाह जी और कमल निशान का पर्चा भी था। हमारे पास यह सूचना है कि अभी भी घर के अंदर करोड़ों रुपए कैश पड़ा है। ED और CBI को तुरंत रेड कर के पैसे बरामद कर, प्रवेश वर्मा जी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए’।
यह भी पढ़ें.. दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा का क्या चुनावी माहौल? कौन किसपर रहा है भारी
प्रवेश वर्मा ने AAP के आरोपों पर दिया जवाब
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा,’दिल्ली की जनता को ना ही राशन कार्ड मिला ना ही बुजुर्गों को पेंशन. मुझे खुशी है कि कम से कम मैं शराब नहीं बांट रहा’ वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि प्रवेश वर्मा को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए.
यह भी पढ़ें.. कांग्रेस का AAP पर बड़ा हमला, केजरीवाल को बताया देशद्रोही