‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस पर मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने सिसोदिया का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?
केजरीवाल ने जो वीडियो शेयर किया उसमें क्या है खास
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पुलिस के अधिकारी को मनीष सिसोदिया के गले पर हाथ रखते हुए देखा जा सकता है, उसी को लेकर केजरीवाल ने पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. वीडियो में जो दिख रहा है, उसके अनुसार मनीष सिसोदिया जब कोर्ट से पेशी के बाद बाहर आ रहे थे, तो मीडियाकर्मियों ने उनसे पीएम मोदी को लेकर सवाल पूछा. जब सिसोदिया जवाब दे रहे थे, तब मीडिया से बचाने के क्रम में पुलिस के जवान उन्हें तेजी से आगे लेकर बढ़ते हैं, उस दौरान सिसोदिया लड़खड़ा जाते हैं. फिर भी जवान उनको लेकर आगे बढ़ते रहते हैं. अब इसी को लेकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल हमलावर हैं.
केजरीवाल के आरोप को दिल्ली पुलिस ने किया खारिज
मनीष सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार के आरोप को दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया है. पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के आरोप को दुष्प्रचार बताया.
क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? https://t.co/izPacU6SHI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2023
मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ायी गयी
दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ा दी. इसके साथ ही जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अध्ययन के उद्देश्य से कुर्सी और टेबल प्रदान करने के उनके अनुरोध पर विचार करें. गौरतलब है कि सीबीआई ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में कई दौर की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.