‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Anna University student Physical Assault Case: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने दुष्कर्म पीड़िता के लिए सुरक्षा की मांग की है. एनसीडब्ल्यू ने कहा, आरोपी एक आदतन अपराधी है, तमिलनाडु पुलिस पिछले मामलों में कार्रवाई करने में विफल रही है. इस लापरवाही ने उसे ऐसे अपराध करने के लिए प्रोत्साहित किया है. तमिलनाडु में कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया राहतकर ने तमिलनाडु के डीजीपी को पीड़िता के लिए मुफ्त हेल्थ केयर और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. साथ ही आरोपियों को सख्त सजा देने के लिए एफआईआर में बीएनएस, 2023 की धारा 71 जोड़ने का निर्देश दिया है. महिला आयोग ने पीड़िता की पहचान सार्वजनिक रूप से उजागर करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है”.
छात्रा के दुष्कर्म मामले में बिरयानी विक्रेता गिरफ्तार
अन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोप को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिरयानी विक्रेता है. पुलिस ने बताया, ‘‘जांच के दौरान वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर कोट्टूर (कॉलेज के पास का एक इलाका) के ज्ञानशेखरण को गिरफ्तार किया गया है. संदिग्ध ने अपना इकबालिया बयान दिया है. वह फुटपाथ पर बिरयानी की दुकान लगाता है.’’
पीड़िता ने अपनी शिकायत में क्या बताया?
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह 23 दिसंबर 2024 को रात लगभग आठ बजे कॉलेज परिसर में पुरुष मित्र से बात कर रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें धमकाया. छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया.
यह भी पढ़ें: चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी कैंपस में इंजीनियरिंग की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
AIADMK ने किया प्रदर्शन
तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी पार्टी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) ने अन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले के विरोध में प्रदर्शन किया. AIADMK ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना भी की.