Anant Ambani Radhika Merchant Wedding : एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की मुंबई में होने वाली शादी में गेस्ट पहुंचने लगे हैं. दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने मुंबई पहुंचे. पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी नए जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंच चुके हैं.

  • पूर्व WWE रेसलर जॉन सीना अनंत-राधिका के सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने मुंबई पहुंच चुके हैं.
  • शाही शादी में शिरकत करने कद्दावर राजनेता लालू यादव पहुंचे हैं. लालू के साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव भी नजर आए. दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.
  • साउथ सुपरस्टार यश भी अनंत और राधिका की शादी में शामिल होंगे. केजीएफ एक्टर यश, रामचरण, रश्मिका मंदाना, एटली भी अंबानी परिवार के जश्न का हिस्सा बनेंगे.
  • सुनील भारती मित्तल अनंत और राधिका की शादी के लिए पहुंचे.


किम और ख्लोए कार्दशियन, मुक्केबाज माइक टायसन, सहित कई दिग्गज शादी में शामिल हो सकते हैं. चार महीने तक चले प्री-वेडिंग के बाद, 29 वर्षीय अनंत अंबानी फार्मा उद्योगपति वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ विवाह बंधन में आज बंध जाएंगे. गेस्ट लिस्ट में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय शख्सियत, राजनीतिक नेता और कॉर्पोरेट जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हैं.

बॉलीवुड स्टार पहुंच सकते हैं शादी में

इस शादी समारोह में बॉलीवुड स्टार के भी शामिल होने की उम्मीद है. शादी से पहले आयोजित कार्यक्रमों में सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार के अलावा दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट शामिल हुए. अभिनेता अमिताभ बच्चन और आमिर खान के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा-जोनस, ऐश्वर्या राय-बच्चन, जान्हवी कपूर और सारा अली खान के भी कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है.

मुकेश अंबानी और नीता पहले भी कर चुके हैं भव्य आयोजन

मुकेश अंबानी और पत्नी नीता पहले भी अपने अन्य बच्चों की भी भव्य शादियां कर चुके हैं. उनकी बेटी ईशा अंबानी की 2018 में हुई शादी में बियॉन्से नॉलेस ने प्रस्तुति दी थी. शादी में पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और जॉन केरी जैसे मेहमान शामिल हुए थे. एक साल बाद स्विट्जरलैंड के सेंट मोरित्ज़ में आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग में ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ के क्रिस मार्टिन ने और मुंबई में आयोजित शादी समारोह में अमेरिकी पॉप बैंड ‘मैरून 5’ ने प्रस्तुति दी थी.

Amritsar: artist jagjot singh rubal gives final touches to portraits of radhika merchant and anant ambani, reliance industries chairman mukesh ambani’s son, ahead of their wedding, in amritsar

Read Also : Anant Ambani Wedding LIVE : दूल्हे अनंत अबानी संग एंटी‍ल‍िया से निकली बारात, आज राधिका संग लेंगे सात फेरे