‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Amit Shah launched: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते मंगलवार 29 अक्टूबर, 2024 को सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. इसी के साथ गृहमंत्री अमित शाह ने जनगणना भवन (Census Building) में नागरिक पंजीकरण प्रणाली (Citizen Registration System) मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया. यह एप्लिकेशन जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रेशन के साथ प्रमाण पत्रों की इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी की पूरे प्रोसेस को सरल और तेज बनाएगा. इस एप्लिकेशन के लॉन्च होने से किसी भी व्यक्ति को मृत्यु और जन्म प्रमाण के लिए बार बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. सेंसेज इंडिया 2021 ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स Xहैंडल से एक वीडियो जारी कर के बताया कि इस ऐप पर कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 10 करोड़ की रंगदारी, कारोबारी के घर बंबीहा गैंग ने की फायरिंग
CRS के आने से आसान होगा काम
इस ऐप में किसी भी व्यक्ति के जन्म और मृत्यु होने के 21 दिन के भीतर ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज करना होगा. इसके बाद रिकॉर्ड रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचेगा और जांच पड़ताल के बाद प्रमाण पत्र ऑनलाइन मिल जाएगा. इस ऐप को कोई भी व्यक्ति कहीं भी बैठे बैठे इस्तेमाल कर सकता है.
CRS के आने से धोखाधड़ी से बचेंगे नागरिक
इस एप्लिकेशन की सबसे खास बात यह है कि जन्म और मृत्यु को लेकर बनने वाले प्रमाण पत्रों की धोखाधड़ी से व्यक्ति बचा रहेगा. गौर करने वाली बात यह भी है कि यदि कोई व्यक्ति 21 दिन के भीतर इस ऐप पर रिकॉर्ड दर्ज नहीं करता है तो उस व्यक्ति को 21 दिन के बाद लगने वाली लेट फीस का रसीद नंबर डालना होगा. इसके बाद ही प्रमाणपत्र की प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी. 21 दिन से ज्यादा होने पर यानी की 22 से 30 दिन के 2 रुपये देने होंगे. जबकि 31 दिन से लेकर एक साल तक 5 रुपये की लेट फीस देनी होगी.
इसे भी पढ़ें: चीन को तगड़ा झटका, ब्राजील ने BRI प्रोजेक्ट में शामिल होने से किया इनकार