अमेरिका के कैलिफोर्निया से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नेवार्क में एक हिंदू मंदिर की बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक स्लोगन लिखे गये हैं. इस मंदिर में तोड़फोड़ भी की गई है. नेवार्क पुलिस ने घटना की जांच का आश्वासन दिया है. इस संबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है. इस मंदिर के दीवार की तस्वीर भी शेयर की गई है. इस घटना की तस्वीरें अमेरिका के हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, और लिखा है कि खालिस्तानियों ने कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था को निशाना बनाया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संस्था ने सोशल मीडिया पोस्ट में जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, खालिस्तानियों ने मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हैं. इस संबंध में जानकारी नेवार्क पुलिस के साथ-साथ सिविल राइट्स अधिकारियों को भी दी गई है. मामले की जांच जारी है. हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन की ओर से कहा गया है कि इस घटना की जांच पुलिस हेट क्राइम मानकर करे.

Also Read: भारत में ट्रूडो कर रहे थे खालिस्तान पर लगाम की बात, उधर SFJ ने कनाडा में करवाया सर्वेक्षण चुनाव

कनाडा में देखने को मिली है ऐसी घटनाएं

गौर हो कि इस तरह की घटनाएं अमेरिका के साथ-साथ कनाडा में भी कई बार देखने को मिली है. पिछले दिनों कनाडा में खालिस्तान चरमपंथियों ने आधी रात को सरे शहर में स्थित एक मंदिर में तोड़फोड़ की थी जिसकी खबर की चर्चा भारत में जोरों से हुई थी. मंदिर के मुख्य दरवाजे पर खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की मौत को लेकर जनमत संग्रह के पोस्टर चिपकाने का काम किया गया था. जिस खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर मंदिर के बाहर लगाए गए थे उसकी 18 जून को हत्या कर दी गई थी. निज्जर को अपराधियों ने कनाडा में गोली मारी थी. भारत सरकार ने निज्जर को डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया था.

Also Read: Nijjar killing: राजनयिक निष्कासन जैसे को तैसा, कनाडा के साथ तनावपूर्ण संबंधों पर खुलकर बोले संजय कुमार वर्मा

अमेरिका में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हम कैलिफोर्निया के नेवार्क में एसएमवीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर पर की गई हरकत की निंदा करते हैं. इस घटना ने भारतीय समुदाय की भावनाओं को आहत किया है. हमने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ त्वरित जांच और त्वरित कार्रवाई के लिए दबाव डाला है.