‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
अनलॉक 2 के बाद भी देश में अमरनाथ यात्रा संपन्न होगी या नहीं यह फिलहाल तय नहीं हो पाया है. लेकिन यात्रा को संपन्न करवाने को लेकर जो तैयारियां की जा रही हैं, इसके मुताबिक देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले तीर्थयात्रियों को कोरंटिन में रखने की तैयारी चल रही है. इसका मतलब यह है कि कोरोना संकटकाल में अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वालों को जहां अपने खर्चे पर कोरोना टेस्ट करवाना होगा वहीं उनके लिए कोरेंटिन की शर्त भी जोड़ दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा की तिथि अभी तय तक नहीं हो पाई है पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को पहले कठुआ जिले के कोरेंटिन सेंटर में रखा जायेगा. जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट किया जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाएगी.
जम्मू के मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने जिला प्रशासन के साथ बैठक में 500 से 1000 यात्रियों को क्वारंटीन करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं. जिला प्रशासन की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार यात्रा शुरू होने पर लखनपुर में यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जायेगा. रिपोर्ट आने तक उन्हें अलग-अलग जगह पर बनाये गये छह कोरेंटिन सेंटर में रखा जाएगा. अमरनाथ यात्रा को लेकर जिले में इस बार किसी को भी लंगर आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है. जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के खाने पीने की व्यवस्था की जायेगी. श्रद्धालुओं को राजकीय डिग्री कॉलेज कठुआ, तीन निजी कॉलेजों और लंगर स्थलों पर प्रस्तावित कोरेंटिन केंद्रों में ठहराया जाएगा.
Also Read: Corona Virus : सर्वाधिक संक्रमित प्रवासी महाराष्ट्र से आये, दूसरे स्थान पर रही दिल्ली
अमरनाथ यात्रा से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक यह फैसला अब प्रदेश प्रशासन को लेना है कि अमरनाथ यात्रा को संपन्न करवाने की अनुमति देनी चाहिए या नहीं. एक प्रस्ताव के अनुसार, यात्रियों को हेलिकाप्टर से आने-जाने की अनुमति दी जा सकती है पर प्रदेश के बाहर से यात्री जम्मू कश्मीर कैसे पहुंचेगे यह बड़ा सवाल है क्योंकि फिलहाल प्रदेश के बाहर से आने वालों को सात दिनों के लिए कोरेंटिन में रहना पड़ता है. इसका मतलब यह है कि यात्रियों को कम से कम 10 से 12 दिनों का कार्यक्रम बना कर चलना होगा. इस माहौल में जब प्रदेश में सभी प्रकार की धार्मिक यात्रा और मेले को फिलहाल रदद किया जा चुका है. अमरनाथ यात्रा संपन्न हो पाएगी कहना मुश्किल है. पर इसके बावजूद अधिकारी इसे संपन्न करवाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
Posted By: Pawan Singh