‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने अपना इस्तीफा लेकर पार्टी के अंदर मची खलबली को शांत कर दिया, लेकिन जब शुक्रवार को वे मीडिया को संबोधित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तो उनके भतीजे अजित पवार वहां मौजूद नहीं थे. अजित पवार की गैर-मौजूदगी को लेकर पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछा, तो शरद पवार ने कहा कि और लोग तो हैं. अब शरद पवार की इस बात पर मीडिया में और भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. कहा यह जाने लगा है कि समिति की बैठक में उनके इस्तीफे को नामंजूर करने के बाद भले ही शरद पवार ने अध्यक्ष पद छोड़ने की बात को वापस ले लिया हो, लेकिन एनसीपी की अंदरुनी कलह अभी खत्म नहीं हुई है.
और लोग तो हैं : शरद पवार
बता दें कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पिछले मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान करके महाराष्ट्र ही नहीं, पूरे देश की राजनीति में खलबली मचा दी थी. करीब तीन दिनों तक चले मंथन के बाद शुक्रवार को शरद पवार की ओर से बनाई गई समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें उनकी बेटी सुप्रिया सुले, भतीजे अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल आदि को सदस्य बनाया गया था. इस बैठक में सर्वसम्मति से शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया गया. समिति के फैसले को लेकर प्रफुल्ल पटेल मीडिया के सामने प्रस्तुत हुए और उन्होंने कहा कि समिति ने शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है.
कयासबाजी शुरू
अब समिति के फैसले के बाद जब मीडिया से मुखातिब होने के लिए शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया, तो उसमें अजित पवार नजर नहीं आए. उनकी गैर-हाजिरी के बाद शरद पवार से सवाल किए गए. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि और लोग तो हैं. अब मीडिया में कयास यह लगाए जा रहे हैं कि एनसीपी में अब भी सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. यही वजह है कि अजित पवार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नहीं रहे.
अजित पवार ने क्या कहा
उधर, अजित पवार ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार की इस घोषणा का स्वागत किया कि वह पार्टी पद से हटने के अपने फैसले को वापस ले रहे हैं. शरद पवार द्वारा मुंबई में बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुपस्थित रहे अजित पवार ने कहा कि उनके चाचा के सकारात्मक फैसले ने संगठन में हर किसी को ऊर्जा से भर दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष बने रहने का शरद पवार का फैसला मेरे सहित सभी एनसीपी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करेगा और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) तथा विपक्षी एकता को ताकत देगा.
Also Read: शरद पवार बने रहेंगे एनसीपी के अध्यक्ष, वापस लिया अपना इस्तीफा, कहा- भावुक हो गया हूं…
अजित पवार को पहले था इस्तीफे का पता
उधर, शरद पवार ने आगे कहा कि उनकी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष बनने के पार्टी नेताओं के सुझाव को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि मैंने अपने इस्तीफे के बारे में अजित (पवार) को थोड़ा संकेत दिया था, लेकिन यहां बैठे किसी अन्य व्यक्ति को नहीं बताया. उन्होंने यह भी कहा कि किसी संगठन में किसी भी पद या जिम्मेदारी के लिए एक ‘उत्तराधिकार योजना’ होनी चाहिए.