‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Agnipath Scheme Myths And Facts : केंद्र की मोदी सरकार ने रोजगार के अवसर बढ़ाने को लेकर ‘अग्निपथ’ योजना’ की शुरूआत की. इस योजना को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हुए. ट्रेनों में आग लगा दी गई, कई वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव जैसी घटनाएं हुई. देश में इस विरोध को बढ़ता देख केंद्र सरकार ने लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए ‘अग्निपथ’ योजना से जुड़ी कई बाते शेयर की. जिसमें बताय गया कि युवाओं को चार साल के लिए सेना में लिया जाएगा. इस पीरियड में उन्हें ऐसे अनुशासित बनाया जाएगा कि सेवानिवृत्ति के बाद वे किसी भी क्षेत्र आगे बढ़ने के योग्य हो जाएं. आज से भारतीय वायु सेना में अग्निपथ भर्ती योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आगामी 5 जुलाई को ये समाप्त होगा. ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई 2022 को होगी. बता दें कि इस साल दिसंबर से पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु पदों के लिए आज से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 29 दिसंबर 1999 और 29 जून 2005 के बीच पैदा हुए उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. परीक्षा शुल्क ₹250/- है, जिसका भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए पंजीकरण करते समय करना होगा. भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा.