‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Agneepath Scheme: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने सोमवार को बड़ी प्रतिक्रिया दी है. अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए कुछ लोगों ने विशेष तौर पर एजेंडा चला रखा है. ताकि, केंद्र सरकार को अस्थिर किया जा सके.
देश में कुछ लोग फैला रहे अराजकता: रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि कुछ लोगों ने यह एजेंडा फैला रखा है कि देश में अराजकता फैलाओ और किसी न किसी बहाने से नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हटाओ. बाबा रामदेव ने कहा कि अगर अधिक से अधिक लोग सेना जाएंगे, तो अच्छी चीजें सीखकर आएंगे. घर बैठने से तो अच्छा है कि वे देश की रक्षा करने में अपना योगदान दें.
किसी योजना को लाने से पहले सरकार को करना चाहिए सम्मेलन
हालांकि, बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में किसी योजना को लाने से पहले एक सम्मेलन करना चाहिए, ताकि किसी के मन में कोई शंका नहीं रहें. रामदेव ने कहा कि किसी भी योजना और कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन और अराजकता फैलाकर कुछ हासिल नहीं किया जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर विरोध करना है तो शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए. बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर तीनों सेना की तरफ से हुई संयुक्त प्रेस वार्ता में यह साफ कर दिया गया है कि स्कीम को वापस नहीं लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.