आसमान से टपके और खजूर पर अटके, यह कहावत काफी प्रचलित है. जो केरल से आ रही एक खबर पर पूरी तरह से फिट बैठ रही है. दरअसल पैराग्लाइडिंग के दौरान एक बड़ा हासदा हुआ, जिसमें एक कपल कई फीट ऊंचे हाई मास्ट लाइट में फंस गये.

काफी मुश्किल के बाद दोनों को बचाया गया

बताया जा रहा है कि केरल के तिरुवनंतपुरम के वर्कला में एक पुरुष और महिला पैराग्लाइडिंग के दौरान एक हाई मास्ट लाइट पोल पर फंस गये. दोनों पर्यटकों को बहुत मुश्किल से बचाया गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हाई मास्ट लाइट में फंसने का वीडियो इस समय सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कपल हो साफ देखा जा सकता है कि वे दोनों किस तरह से हाई मास्ट लाइट के पोल में फंस गये हैं. दोनों ऊपर से ही बचाने की गुहार लगाते दिख रहे हैं. लोगों की आवाज भी वीडियो में साफ सुनाई पड़ रही है. जब दोनों हाई मास्ट लाइट में फंस गये तो, उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी.

Also Read: Adventure Sports:छुट्टियों में पैराग्लाइडिंग, स्कूबा डाइविंग का मजा लेना चाहते हैं? ये हैं बेस्ट लोकेशन