Abhishek Manu Singhvi : राज्यसभा में नोटों की गड्डियों पर हंगामा मच गया. सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को सदन को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नियमित एंटी-सैबोटेज जांच के दौरान सदन के अंदर से रुपयों की गड्डी मिली है. नकदी सीट नंबर 222 के नीचे से मिली. यह वर्तमान में तेलंगाना से निर्वाचित कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित किया गया है. मामले की जांच चल रही है. इस घोषणा से सदन में हंगामा मच गया.

कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे को इस मामले पर राज्यसभा में बोलने की अनुमति दी गई. उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और जबतक सच सामने नहीं आ जाता, हमें किसी भी सदस्य का नाम नहीं लेना चाहिए. धनखड़ ने कहा, “मैं यह भी नहीं कह सकता कि करेंसी नोट असली हैं या नहीं..” इस बीच केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने चर्चा में शामिल होकर कहा कि डिजिटल इंडिया के युग में “क्या नकदी का बंडल ले जाना उचित है?”

अभिषेक मनु सिंघवी ने क्या दी प्रतिक्रिया?

अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं राज्यसभा में जाते समय केवल 500 का एक नोट अपने साथ रखता हूं. गुरुवार को मैं ठीक 12:57 बजे सदन में पहुंचा था. सदन 1 बजे स्थगित होने के बाद मैं कैंटीन में 1:30 बजे तक बैठा रहा. फिर संसद परिसर से चला गया.

Read Also : Adani News : अदाणी के पास कुल 8 हवाई अड्डे हो गए, सदन में सौगत राय ने उठाया मामला तो मंत्री ने दिया करारा जवाब

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सिंघवी ने कहा,”गुरुवार को मैं सदन में कुल 3 मिनट और कैंटीन में 30 मिनट रहा. मुझे यह अजीब लगता है कि ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति की जाती है. बेशक इस बात की जांच होनी चाहिए कि लोग कैसे कहीं भी किसी भी सीट पर कुछ भी रखकर चले जा रहे हैं. इसका मतलब है कि हममें से हर किसी के पास एक सीट होनी चाहिए, जहां सीट को लॉक किया जा सके और चाबी सांसद अपने साथ ले जा सकें.”