Opposition Meeting: आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी को बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक के लिए निमंत्रण भेजा है. आगे बताते हुए चड्ढा ने कहा है कि, पटना में आयोजित विपक्ष की बैठक के दौरान सभी समान विचारधारा वाले दलों के सामने कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि वे दिल्ली अध्यादेश पर अपना रुख स्पष्ट करेंगे. चड्ढा ने यह भी कहा कि संसद का मानसून सत्र शुरू होने से 15 दिन पहले हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही अपना रुख स्पष्ट कर देंगे. चड्ढा ने कहा कि आगे की सारी बातचीत उनकी औपचारिक घोषणा के बाद ही होगी.


कांग्रेस जल्द कर सकती है घोषणा

बेंगलुरु में विपक्षी पार्टी की बैठक के लिए निमंत्रण मिलने पर AAP नेता संदीप पाठक ने कहा, पटना में विपक्षी दल की बैठक में कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि वह संसद सत्र शुरू होने से करीब पंद्रह दिन पहले अध्यादेश के मुद्दे पर आप और दिल्ली की जनता को समर्थन देने की घोषणा करेगी. आज 7 जुलाई है, 20 जुलाई को संसद सत्र शुरू हो रहा है. कांग्रेस पार्टी को अब घोषणा करनी चाहिए कि वह इस अध्यादेश का विरोध करती है. कांग्रेस पार्टी को दिल्ली की जनता के हित में यह घोषणा करनी चाहिए और हमें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी यह घोषणा करेगी.


शिमला में होनी थी बैठक

बीजेपी के खिलाफ पटना में जुटे सभी विपक्षी दलों ने एक सुर में एकसाथ बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने का आह्वान किया था. इस बैठक में अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अध्यादेश विवाद को लेकर नोंक-झोंक को छोड़ दें तो तमाम दल मोदी सरकार के खिलाफ एक एकजुट नजर आए . इस बैठक के दौरान अगली बैठक को लेकर भी कुछ निर्णय लिए गए थे, पहले ये बैठक शिमला मे होनी थी मगर अब ये बैठक 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी.