‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी कांग्रेस से नाराज बताई जा रही है. दिल्ली में कुछ विधानसभा की सीटें भी हैं जहां कांग्रेस के उम्मीदवारों ने आम आदमी पार्टी के लिए संकट खड़ा कर दिया है. इन सीटों पर बन रहे सियासी समीकरण पार्टी के बड़े नेताओं के लिए मुसीबत बन सकते हैं.
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल बनाम संदीप दीक्षित
नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उतारा है. इस को मुख्यमंत्री की सीट मानी जाती है. पहले यहां से शीला दीक्षित चुनाव जीतते आईं थी. आप चाहती थी कि कांग्रेस यहां आप पार्टी को समर्थन करें लेकिन ऐसा नही हो पाया.
जंगपुरा से मनीष सिसोदिया बनाम फरीन सूरी(Delhi Election 2025)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार जंगपुरा विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें हैं. इस बार आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को टिकट दिया है. पटपड़गंज से अवध ओझा को उतारा है. कांग्रेस ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरीन सूरी को टिकट दिया है.
यह भी पढ़े.. BJP: दिल्ली में भाजपा भ्रष्टाचार और प्रदूषण को बनाएगी प्रमुख मुद्दा
सुल्तानपुर माजरा से आप के मंत्री मुकेश अहलावत बनाम कांग्रेस के जय किशन
दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प दिखाई पड़ सकता है. इस सीट पर दिल्ली सरकार के मंत्री मुकेश अहलावत की किस्मत दांव पर है. इस सीट को दलित बहुल सीट माना जाता है. अब अगर इस सीट पर दलित और मुस्लिम वोटों का बिखराव हुआ तो इससे आप को नुकसान हो सकता है.
बाबरपुर सीट पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय बनाम हाजी इकराक
दिल्ली के बाबरपुर सीट पर गोपाल राय की किस्मत का फैसला होना है. इस सीट पर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता हाजी इकराक को उतारा है. यहां अगर मुस्लिम वोटों का बिखराव हुआ तो गोपाल राय के लिए चुनौती बन सकता है.
यह भी पढ़े.. AAP: दिल्ली में बढ़ते अपराध के कारण महिलाएं असुरक्षित