दिल्ली नगर निगम (MCD By-Election) की पांच सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने ताल ठोकना शुरू कर दिया है. दोनों पार्टियों ने इन सीटों पर शनिवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

कांग्रेस के उम्मीदवार

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम की पांच सीटों के उपचुनाव के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने उम्मीदवारों की सूची जारी की. बाल किशन को त्रिलोकपुरी(पूर्व) वार्ड, धर्मपाल मौर्य को कल्याणपुरी, चौहान बांगर से चौधरी जुबैर अहमद, मेमवती बरवाला को रोहिणी-सी और ममता को शालीमार बाग (उत्तर) से उम्मीदवार बनाया गया है.

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने राजधानी में नगर निगमों की 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आप द्वारा शनिवार को जारी बयान के अनुसार, कल्याणपुरी वार्ड 8 ई से धीरेंद्र (बंटी गौतम), त्रिलोकपुरी के वार्ड 2 ई से विजय कुमार, चौहान बांगर वार्ड 41ई से मोहम्मद ईशराक खान, रोहिणी सी32एन वार्ड से रामचन्द्र और शालिमार बाग उत्तर के 62 एन वार्ड संख्या से सुनीता मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है.

28 फरवरी को उपचुनाव

गौरतलब है कि नगर निगम की पांच सीटों पर इसी महीने के 28 फरवरी को उपचुनाव होना है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

Also Read: दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानिए कौन कर रहा है दीप सिद्धू के फेसबुक पर वीडियो पोस्ट