‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Chandigarh News: फिल्म शोले का एक दृश्य याद है न जब वीरू (अभिनेता धर्मेंद्र) पानी टंकी पर चढ़ जाते हैं. रियल लाइफ में ऐसा ही एक वाक्या चंडीगढ़ में हुआ. इस युवक को टॉवर से से उतारने में पुलिस के भी हाथ पांव फूल गये. घंटों मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा जा सका. दरअसल, चंडीगढ़ में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया था. आनन-फानन में पुलिस को इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस युवक को उतारने की कवायद करने लगी. पुलिस को उस युवक को टॉवर से उतारने में पूरे पांच घंटे मशक्कत करनी पड़ी, तब कहीं जाकर उसे सुरक्षित नीचे लाया जा सका. चंडीगढ़ का यह वीरू अपनी मांगों को लेकर टावर पर चढ़ गया था. पुलिस को क्रेन के जरिये इसे नीचे उतारना पड़ा
क्या थी युवक की मांग
दरअसल, युवक पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात करना चाह रहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपनी मांग को लेकर वो टावर पर चढ़ गया और जिद करने लगा की जब तक भगवंत मान से उसकी मुलाकात नहीं हो जाती वो नीचे नहीं उतरेगा. युवक पूरे पांच घंटे टावर पर चढ़ा रहा. युवक को टॉवर पर चढ़ा देख आसपास कई लोग भी जमा हो गये. जिसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी. बड़ी मुश्किल से पुलिस युवक को उतारने में कामयाब हुई.
जमीन विवाद में फंसा है युवक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टावर पर चढ़ने वाले शख्स का नाम विक्रम ढिल्लो है. वो लगातार सीएम भगवंत मान से मिलने की जिद कर रहा था. युवक का कहना है कि वो सीएम मान से मिलकर अपनी मांग रखना चाहता है. दरअसल युवक मनसा में जमीन विवाद में फंसा है. उसके अनुसार जमीन के लिए भारी भरकम रकम भी दे दी है. लेकिन न तो उसे जमीन मिला और न ही पैसे वापस किए जा रहे हैं. मनसा थाने में भी उसने कई बार इसकी शिकायत की है. लेकिन बार थाने के चक्कर लगाने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिला. ऐसे में वो सीएम भगवंत मान से मिलकर अपनी बात रखना चाहता है.