NIA ने अलगाववादी नेताओं के ठिकानों पर मारा छापा, आतंकी संगठनों के लेटरहैड बरामद

श्रीनगर/नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने घाटी में अशांति फैलाने के वास्ते अलगाववादी संगठनों के कथित तौर पर वित्त पोषण के मामले में आज देश में कई जगहों पर छापे मारे और बेहिसाब धन संबंधी दस्तावेज, दो करोड रुपये नगद तथा प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के लेटरहैड बरामद किए. पिछले चार दिन की गहन योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 9:57 PM

श्रीनगर/नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने घाटी में अशांति फैलाने के वास्ते अलगाववादी संगठनों के कथित तौर पर वित्त पोषण के मामले में आज देश में कई जगहों पर छापे मारे और बेहिसाब धन संबंधी दस्तावेज, दो करोड रुपये नगद तथा प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के लेटरहैड बरामद किए.

पिछले चार दिन की गहन योजना के बाद एनआईए की विभिन्न टीमों ने कश्मीर, दिल्ली और हरियाणा के सोनीपत में आज तडके 29 जगहों पर अलगाववादियों, व्यापारियों और हवाला डीलरों के परिसरों पर समानांतर रुप से छापेमारी शुरु की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान अलगाववादियों और उनसे सहानुभूति रखने वालों के ठिकानों से दो करोड रुपये की नकदी, संपत्ति दस्तावेज, लश्कर ए तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के लेटरहैड बरामद हुए.
उन्होंने बताया कि एनआईए ने कश्मीर, दिल्ली और हरियाणा में आरोपियों के ठिकानों से पेन ड्राइव, लैपटॉप और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं.सूत्रों ने बताया कि विभिन्न ठिकानों से सोने के 85 सिक्के तथा आभूषण भी जब्त किए गए हैं. इस सप्ताह के शुरु में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद घाटी में कुछ दिन से डेरा डाले बैठीं विभिन्न एनआईए टीम भारी सुरक्षा के बीच श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके हुमहमा स्थित अपने शिविर कार्यालय से कश्मीर के विभिन्न जगहों के लिए रवाना हुईं.
जिन लोगों के यहां छापेमारी हुई उनमें कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अलताफ फंटूश, व्यापारी जहूर वाटाली, मीरवाइज उमर फारुक के नेतृत्व वाली आवामी एक्शन कमेटी के नेता शाहिद-उल-इस्लाम और कुछ दूसरे अलगाववादी नेता हैं जो हुर्रियत के दोनों धडों तथा जेकेएलएफ से जुडे हैं.

Next Article

Exit mobile version