CBSE टॉपर रक्षा गोपाल का सक्सेस मंत्रा
सीबीएसई टॉपर रक्षा गोपाल ने बारहवीं के नतीजे में पूरे देश में टॉप किया है. 500 मार्क्स में रक्षा ने 498 अंक हासिल किये हैं. अपने इस सफलता का श्रेयरक्षा नेपैरेंटस व टीचर के सपोर्ट को दिया है, हालांकि रक्षा ने बताया कि वो कोई अलग से तैयारी नहीं की थीं. वहीं रक्षा के इस […]
सीबीएसई टॉपर रक्षा गोपाल ने बारहवीं के नतीजे में पूरे देश में टॉप किया है. 500 मार्क्स में रक्षा ने 498 अंक हासिल किये हैं. अपने इस सफलता का श्रेयरक्षा नेपैरेंटस व टीचर के सपोर्ट को दिया है, हालांकि रक्षा ने बताया कि वो कोई अलग से तैयारी नहीं की थीं. वहीं रक्षा के इस सफलता से उसकी उनके माता- पिता बेहद खुश है. उन्हें यकीन था कि बारहवीं में रक्षा अच्छे मार्क्स लायेगी.
रक्षा के टीचर्स ने बताया कि वो शुरू से पढ़ने में तेज थी. आगे की प्लानिंग के बारे में बात करते रक्षा गोपाल ने बताया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीतिशास्त्र में स्नातक करना चाहती है. रक्षा ने मीडिया को दिये गये इंटरव्यू में बताया कि वह 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी. सुबह पांच बजे उठकर पढ़ाई करती थी लेकिन कोई टाइम टेबल नहीं बनाया था.
#CbseResults2017 : नोएडा की रक्षा गोपाल ने 500 में 498 मार्क्स हासिल कर टॉप किया, रिजल्ट यहां देखें