सीबीएसई टॉपर रक्षा गोपाल ने बारहवीं के नतीजे में पूरे देश में टॉप किया है. 500 मार्क्स में रक्षा ने 498 अंक हासिल किये हैं. अपने इस सफलता का श्रेयरक्षा नेपैरेंटस व टीचर के सपोर्ट को दिया है, हालांकि रक्षा ने बताया कि वो कोई अलग से तैयारी नहीं की थीं. वहीं रक्षा के इस […]
सीबीएसई टॉपर रक्षा गोपाल ने बारहवीं के नतीजे में पूरे देश में टॉप किया है. 500 मार्क्स में रक्षा ने 498 अंक हासिल किये हैं. अपने इस सफलता का श्रेयरक्षा नेपैरेंटस व टीचर के सपोर्ट को दिया है, हालांकि रक्षा ने बताया कि वो कोई अलग से तैयारी नहीं की थीं. वहीं रक्षा के इस सफलता से उसकी उनके माता- पिता बेहद खुश है. उन्हें यकीन था कि बारहवीं में रक्षा अच्छे मार्क्स लायेगी.
रक्षा के टीचर्स ने बताया कि वो शुरू से पढ़ने में तेज थी. आगे की प्लानिंग के बारे में बात करते रक्षा गोपाल ने बताया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीतिशास्त्र में स्नातक करना चाहती है. रक्षा ने मीडिया को दिये गये इंटरव्यू में बताया कि वह 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी. सुबह पांच बजे उठकर पढ़ाई करती थी लेकिन कोई टाइम टेबल नहीं बनाया था.
#CbseResults2017 : नोएडा की रक्षा गोपाल ने 500 में 498 मार्क्स हासिल कर टॉप किया, रिजल्ट यहां देखें
खास बात यह है कि रक्षा गोपाल पढ़ाई के बाद मिले खाली वक्त पियानो बजाकर बीताती है. संगीत की शौकीन रक्षा ने पियानो बजाने का बकायदा कोर्स भी किया है. विदेशी भाषाओं के सीखने का जुनून पालने वाली रक्षा ने फ्रेंच भाषा भी सीखा है. आगे वह स्पेनिश और चाइनीज भी सीखना चाहती है. रक्षा के पिता गोपाल पी श्रीनिवासन गुजरात में सीएफओ हैं और मां हाउसवाइफ.
अपनी अन्य अभिरूचियों को बारे में बात करते हुए रक्षा ने बताया कि जब वो पढ़ाई के दौरान थकान महसूस करती हैं तो वो लिखती है. उन्हें अपने बारे में लिखना पसंद है आगे चलकर एक किताब भी लिखने का इरादा है. उधर रक्षा गोपाल के शानदार सफलता पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने उन्हें बधाई दी है. जिस वक्त रक्षा को पता चला कि वो टॉपर हैं तो वह कांपने लगी थी. वह इतनी खुश थी कि कूद भी रही थीं.