गुजरात में एक करोड़ रुपये के पुराने नोट जब्त, चार गिरफ्तार

भरुच : पुलिस ने रविवार को करीब एक करोड़ रुपये के चलन से बाहर कर दिये गये 1,000 और 500 रुपये के पुराने नोट बरामद किये. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह जब्ती और गिरफ्तारी भरुच विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने की. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 6:10 PM
an image

भरुच : पुलिस ने रविवार को करीब एक करोड़ रुपये के चलन से बाहर कर दिये गये 1,000 और 500 रुपये के पुराने नोट बरामद किये. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह जब्ती और गिरफ्तारी भरुच विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने की. उन्होंने बताया कि एसओजी ने सूरत से यहां आ रहे एक वाहन को रोका था, जिसमें एक बैग में से 1,000 और 500 रुपये के 1,01,98,000 मूल्य के 11,322 नोट बरामद किये.

चलन से बाहर कर दिये गये नोटों के स्रोत की जानकारी देने में असमर्थ रहने पर गाड़ी में सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों के नाम हैं- चतुर सिंह सोढा, जो राजस्थान के बाड़मेर का रहनेवाला है, डेनिस गंगानी, जो भावनगर का रहनेवाला है, इसके अलावा सूरत के रहने वाले हिमांशु मेगदानी और विरल रणपारिया.

इसके एक ही दिन पहले राजकोट पुलिस ने एक करोड़ रुपये की पुरानी करंसी बरामद की थी और दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

Exit mobile version