मणिपुर भाजपा अध्यक्ष भवानंद राज्यसभा सदस्य निर्वाचित

इंफाल : मणिपुर भाजपा अध्यक्ष क्षेत्रीमयूम भवानंद कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी ई द्विजमणि को 18 वोटों से हराने के बाद गुरुवार को राज्य से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए. निर्वाचन अधिकारी एम रमानी ने बताया कि भवानंद को 39 वोट मिले, जबकि द्विजमणि को 21 वोट प्राप्त हुए. राज्यसभा उपचुनाव के लिए मतदान गुरुवार सुबह नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 9:23 PM
an image

इंफाल : मणिपुर भाजपा अध्यक्ष क्षेत्रीमयूम भवानंद कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी ई द्विजमणि को 18 वोटों से हराने के बाद गुरुवार को राज्य से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए. निर्वाचन अधिकारी एम रमानी ने बताया कि भवानंद को 39 वोट मिले, जबकि द्विजमणि को 21 वोट प्राप्त हुए. राज्यसभा उपचुनाव के लिए मतदान गुरुवार सुबह नौ बजे शुरू हुआ और यह चार बजे शाम खत्म हुआ.

सदस्य हाजी अब्दुल सलाम की इस साल 28 फरवरी को मौत होने के बाद एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव कराया गया. यहां की 60 सदस्यीय विधानसभा में मौजूदा भाजपा नीत सरकार को लोकजनशक्ति पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी और नगा पीपुल्स फ्रंट का समर्थन प्राप्त है.

Exit mobile version