सड़क पर दौड़ती रेलगाड़ी आपने देखी है, अगर नहीं तो ये VIDEO देखें

सड़कों पर मोटर गाड़ी दौड़ते हुए तो आपने कई बार देखी होगी. कई रूपों में मोटरगाडि़यां शहर से लेकर गावों में सड़कों पर दौड़ती हैं. लेकिन पक्‍की सड़क पर आपने रेलगाड़ी दौड़ते देखी है. रेलगाड़ी भी ऐसी वैसी नहीं, ट्रेक्‍टर का इंजन लगी हुई रेलगाड़ी. यहां हमने एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 7:14 PM
an image

सड़कों पर मोटर गाड़ी दौड़ते हुए तो आपने कई बार देखी होगी. कई रूपों में मोटरगाडि़यां शहर से लेकर गावों में सड़कों पर दौड़ती हैं. लेकिन पक्‍की सड़क पर आपने रेलगाड़ी दौड़ते देखी है. रेलगाड़ी भी ऐसी वैसी नहीं, ट्रेक्‍टर का इंजन लगी हुई रेलगाड़ी.

यहां हमने एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में एक ट्रेक्‍टर के इंजन से कई ठेला गाडि़यों (रेवड़ी) को जोड़कर सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है. इन रेवडि़यों में सामान लदे हैं. एक आदमी बड़े आराम से इन्‍हें एकसाथ जोड़कर ट्रेक्‍टर के इंजन के सहारे खीचकर गण्‍तव्‍य तक ले जा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Exit mobile version