नयी दिल्ली : कश्मीर में एक व्यक्ति को जीप से बांधनेवाले सेना के मेजर को आतंकवाद विरोधी अभियान में निरंतर प्रयास करने के लिए पुरस्कृत किया गया है. मेजर लीतुल गोगोई को ऐसे समय में सेना प्रमुख के ‘कमेंडेशन कार्ड’ से सम्मानित किया जाना इस बात का संकेत है कि उनके खिलाफ एक कश्मीरी युवक को जीप के बोनट से बांधने के मामले में कोर्ट आॅफ इंक्वारी में शायद उन्हें दोषी नही माना जायेगा.
ये भी पढ़ें :VIDEO: उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर शेयर किया जीप पर बंधे कश्मीरी युवक का वीडियो
सेना के प्रवक्ता अमन आनंद ने बताया, ‘‘मेजर गोगोई को आतंकवादी विरोधी अभियान में निरंतर प्रयास करने के लिए चीफ आॅफ आर्मी स्टाफ के कमेंडेशन कार्ड से पुरस्कृत किया गया है.’ सूत्रों के अनुसार गोगोई को जनरल रावत की हाल की जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान पुरस्कृत किया गया.
श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए नौ अप्रैल को हुए उपचुनाव में सेना के एक वाहन में एक व्यक्ति को बांधे हुए दिखाये जानेवाले वीडियो के वायरल होने पर सार्वजनिक आलोचना शुरू हो गयी, जिसके बाद सेना ने एक जांच गठित की थी.