मुसलिम समुदाय तीन तलाक की प्रथा बदल दें, नहीं तो सरकार ला सकती है कानून : वेंकैया

अमरावती : केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि मुसलिम समुदाय अगर तीन तलाक की प्रथा को ‘बदलने’ में विफल रहता है, तो सरकार इसको प्रतिबंधित करने के लिए कानून बना सकती है. नायडू ने यहां एक सभा में कहा कि मुद्दे को देखना समाज पर निर्भर करता है और अच्छा होगा अगर (मुसलिम) समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 9:42 AM
an image

अमरावती : केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि मुसलिम समुदाय अगर तीन तलाक की प्रथा को ‘बदलने’ में विफल रहता है, तो सरकार इसको प्रतिबंधित करने के लिए कानून बना सकती है. नायडू ने यहां एक सभा में कहा कि मुद्दे को देखना समाज पर निर्भर करता है और अच्छा होगा अगर (मुसलिम) समाज खुद ही इस प्रथा को बदल दे. अन्यथा ऐसी स्थिति उभरेगी कि सरकार को कानून लाना होगा.

यह किसी के निजी मामले में हस्तक्षेप करना नहीं है, बल्कि महिलाओं के लिए न्याय का सवाल है. सभी महिलाओं को समान अधिकार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में भी बाल विवाह, सती और दहेज जैसी बुरी प्रथाओं को समाप्त करने के लिए कानून बनाये गये.

तीन तलाक मामला : न्यायालय ने मुस्लिम संगठनों से पूछा : तीन तलाक आस्था का विषय कैसे हो सकता है? शीर्ष कोर्ट ने सुरक्षित रखा अपना फैसला

आप तीन तलाक को असंवैधानिक करार दें, हम कड़ा कानून बनायेंगे, सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने रखा अपना पक्ष

Exit mobile version