युद्ध जैसी परिस्थितियों के लिए हमेशा रहे तैयार : वायु सेना प्रमुख
नयी दिल्ली: वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने अपने सभी अधिकारियों को चिट्ठी लिख कर किसी भी समय बड़े ऑपरेशन के लिए तैयार रहने को कहा है. मार्च में लिखी इस चिट्ठी में पक्षपात और संसाधनों की कमी का भी जिक्र किया गया है.वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने अपने सभी बारह हजार अधिकारियों को […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/2017_5largeimg21_May_2017_090512310.jpeg)
नयी दिल्ली: वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने अपने सभी अधिकारियों को चिट्ठी लिख कर किसी भी समय बड़े ऑपरेशन के लिए तैयार रहने को कहा है. मार्च में लिखी इस चिट्ठी में पक्षपात और संसाधनों की कमी का भी जिक्र किया गया है.वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने अपने सभी बारह हजार अधिकारियों को एक पत्र लिखा है, जिसमें किसी भी समय युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है. द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, यह पत्र 30 मार्च को लिखा गया है. इस पर वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ के हस्ताक्षर हैं यानी उनके वायु सेना प्रमुख का पद संभालने के तीन महीने के बाद इसे लिखा गया है. वायु सेना प्रमुख ने इस पत्र में पक्षपात, यौन शोषण और संसाधानों की कमी का जिक्र किया है. इस पत्र को सभी वायु सेना के अधिकारियों के पास भेजा जा रहा है.
धनोआ ने भारत के आसपास बढ़ते खतरे को अगाह करते हुए लिखा है कि सबको हर वक्त तैयार रहना है. किसी को भी बेहद कम समय में बुलाया जा सकता है. इसके लिए उन्होंने प्रशिक्षण की जरूरत का भी उल्लेख किया है. उन्होंने लिखा है, ‘मौजूदा हालात में हमारे चारो ओर निरंतर खतरा मौजूद है, ऐसे में हमें एक शॉर्ट नोटिस पर भी बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.’ पाकिस्तान की ओर चलाये जा रहे प्रॉक्सी वार का जिक्र करते हुए कहा है कि लगातार सेना के कैंपों पर आतंकी हमले हो रहे हैं, जिस वजह से जम्मू-कश्मीर में अशांति का माहौल है.
आर्मी ने अलग वायुसेना की मांग की : भारतीय सेना ने फिर से अपनी पुरानी मांग को दुहराते हुए मिनी एयरफोर्स की मांग की. इस प्रस्ताव को पूर्व में वायु सेना द्वारा रोक दिया गया था. थलसेना चाहती है कि उनके पास हैवी ड्यूटी के तीन स्क्वार्डन हो. इसके तहत हेलीकॉप्टर से अविलंब जवाबी हमला किया जा सके. फिलहाल, 1.3 मिलियन सेना इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की राह देख रही है. 11 अपाचे व 22 चॉपर की मांग की गयी है.
हमारे पास 33 फाइटर प्लेन, 36 जल्द मिलेंगे
पक्षपातपूर्ण रवैया बरदाश्त नहीं करेंगे .धनोवा ने प्रमोशन और असाइनमेंट को लेकर किये जा रहे पक्षपात का भी जिक्र इस चिट्ठी में किया है. उन्होंने कहा है कि अब हर एयरफोर्स स्टेशन को उनके ऑपरेशन के आधार पर आंका जायेगा. पत्र के जरिये उन्होंने जवानों को याद दिलाया है कि पिछले दिनों कई मौकों पर गैर पेशेवर रुख के कारण वायु सेना पर धब्बा लगा है. प्रमुख असाइनमेंट और प्रमोशन के दौरान जवानों में पक्षपातपूर्ण रवैया भी देखने को मिला है, जिसे हम बरदाश्त नहीं कर सकते हैं. इसी तरह यौन शोषण की घटनाएं भी असहनीय है.
नयी तकनीकों से अपडेट रहें
धनोआ ने अपने पत्र में कम संसाधनों का जिक्र करते हुए कहा है कि वायु सेना अपने पास 42 फाइटर प्लेन रख सकती है, लेकिन वर्तमान में हमारे पास 33 मौजूद हैं. 36 रॉफेल फाइटर प्लेन की डील फ्रांस के साथ हुई है. एमआइजी श्रेणी के स्वदेशी फाइटर तेजस भी हमारी शक्ति का हिस्सा होंगे. इसके अलावा पाकिस्तान की नापाक हरकतों से तंग आ चुका भारत अपनी शक्ति को बढ़ाने में लगा हुआ है. यही वजह से कि भारतीय सेना ने अमेरिका से 19 फाइटर प्लेन अपाचे खरीदने की योजना बनायी है.
इससे पहले करियप्पा व सुंदरजी ने लिखे थे पत्र
वायु सेना प्रमुख धनोआ से पहले दो अन्य सेना प्रमुख ने पत्र लिखा था. सबसे पहले फील्ड मार्शल (उस वक्त जनरल) केएम करियप्पा ने एक मई, 1950 और जनरल के सुंदरजी ने फरवरी, 1986 में इस तरह का कदम उठाया था.
पाक ने एलओसी पर तैनात किये बीएटी कमांडोज
जाधव मामले में आइसीजे में मिली हार और सीमा पर भारतीय जवानों के मुंहतोड़ जवाब से बौखलाया पाकिस्तान अब धोखे से वार करने की साजिश रच रहा है. पाकिस्तान ने एलओसी के पास अपनी बॉर्डर एक्श्नन टीम (बीएटी) के कमांडोज तैनात किये हैं. इनका मकसद गश्त कर रहे भारतीय जवानों पर घात लगा कर हमला करना है. बीएटी एलओसी और खास कर हाजी पीर एरिया के नजदीक जवानों को निशाना बनाने की फिराक में है.